कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 17 अगस्त 2017

विठ्ठल का जप दिल की दवा

इसी ब्लाग में मैं पूर्व में बिना पैसे का इलाज गायत्री मंत्र शीर्षक से मंत्रों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र कर चुका हूं। जबलपुर मेडिकल कालेज के डाक्टर शर्मा ने गायत्री मंत्र को लेकर अपने हृदयरोगियों पर शोध के बाद यह पाया था कि गायत्री मंत्र के पाठ के बाद रोगियों की दशा में असाधारण सुधार देखा गया। हाल ही वाट्सएप पर पंढरपुर की दांडी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर एक मैसेज पढ़ने को मिला। इस दांडी यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु पैदल पंढरपुर जाते हैं। चलते चलते ये विठ्ठल विठ्ठल, जय हरि विठ्ठल का जाप करते हैं। लगभग 200 किलोमीटर की यह यात्रा आषाढ़ी एकादशी को संपन्न होती है। हाल ही इस यात्रा को लेकर एक शोध हुआ। यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व कई लोग मेडिकली अनफिट पाए गए थे। कई को सीरियस हार्ट प्राब्लम थी और डाक्टरों ने उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी थी। मगर फिर भी वे गए और वापसी पर जब उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, तो वे पहले से काफी स्वस्थ पाए गए।
फिर पुणे के एक शोध संस्थान ने विभिन्न हृदयरोगियों पर विठ्ठल विठ्ठल के जप के प्रभाव का अध्ययन किया। करीब 25 रोगियों को दस दिन तक रोज सुबह शांत वातावरण में दस मिनट तक विठ्ठल विठ्ठल का जप कराया गया। दस दिन बाद जब उनका परीक्षण किया तो चौंकाने वाले परिणाम मिले। वे लगभग सामान्य हो चुके थे। दो साल तक परीक्षण के बाद डाक्टर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि विठ्ठल शब्द के उच्चारण का दिल पर जादुई असर होता है। यह दिल को वाइब्रेट करता है। हमारे प्राचीन ग्रंथों में मंत्र और ध्वनि के मनुष्य और प्राणियों पर प्रभाव का जिक्र कईं जगह मिलता है। शरीर के प्राणवान ऊर्जा माने तेजस और ओजस शरीर के मूल तत्व वात, पित्त और कफ को नियंत्रित करते हैं। इस ऊर्जा को संतुलित बनाए रखने में ध्वनि, नाद व मंत्रोच्चार का जबरदस्त प्रभाव होता है। दुनिया के कईं देशों में संगीत और ध्वनि के प्रभाव को लेकर अनेक शोध किए जा रहे हैं और पहले भी हुए हैं। इसलिए मंत्र शक्ति के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता। हमारे ऋषि मुनियों ने गहन शोध और तपस्या के बाद इनका सृजन किया है। आजकल के आधुनिक चिकित्सा विज्ञानी जो कार्य तंत्र (औजारों) से चीरफाड़ कर करते हैं, हमारे ऋषिःमुनियों ने सदियों पहले वही कार्य मंत्र (ध्वनि) के द्वारा करने में सफलता हासिल कर ली थी।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें